Petrol-Diesel Price दुनिया भर में कच्चे तेल के उत्पादन में कमी होने के बावजूद क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले तीन महीनों में ही क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 30 डॉलर प्रति बैरल तक कमी आ चुकी है।
ग्लोबल मंदी की संभावनाओं के चलते महंगाई बढ़ रही है और इससे तेल की डिमांड पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में तेल की कीमतों में स्थिरता आ गई है और एक निश्चित रेंज में ही तेल के भावों में उतार-चढ़ाव आ रहा है। यदि तेल कंपनियां इस गिरावट का लाभ आम जनता को देती है तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें करीब 10 से 15 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने जताई मंदी की आशंकाएं
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में मंदी का दौर शुरू हो सकता है और ऐसे में पेट्रोल-डीजल की मांग प्रभावित होगी। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में और ज्यादा कमी आ सकती है।
यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale का धमाकेदार ऑफर, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी पर पाएं 80% तक डिस्काउंट
ग्लोबल लेवल पर क्रूड ऑयल की गिरती कीमतों का असर देश में नहीं दिखाई दे रहा है। यहां पर पिछले पांच महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग स्थिर ही बनी हुई है। आखिरी बार मई में मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक साथ 5 से 10 रुपए तक की गिरावट आई थी।
जानिए आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price)
आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अन्य महानगरों को देखें तो पेट्रोल मुंबई में 106.31 रुपए, चेन्नई में 102.63 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए, जयपुर में 108.08 रुपए, पटना में 107.65 रुपए, पुणे में 106.26 रुपए, अहमदाबाद में 97.12 रुपए, बेंगलुरु में 101.94 रुपए, तिरुवनंतपुरम में 107.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें: एसबीआई ने लॉन्च किया Cashback SBI Card, शॉपिंग पर 5 फीसदी कैशबैक के साथ पाएं ये आफर्स भी
यदि डीजल की कीमतों की बात करें तो डीजल आज दिल्ली में 89.62 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह डीजल मुंबई में 94.27 रुपए, चेन्नई में 94.24 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए, लखनऊ को 89.77 रुपए, जयपुर में 93.36 रुपए, पटना में 94.42 रुपए, पुणे में 92.76 रुपए, अहमदाबाद में 92.87 रुपए, नागपुर में 93.34 रुपए, बेंगलुरु में 87.89 रुपए, तिरुवनंतपुरम में 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।