निनटेक सिस्टम्स लिमिटेड (NINtec Systems Ltd) ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने 4:5 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। मतलब, कंपनी अपने हर 5 शेयर पर 4 बानेस शेयर बांटने जा रही है, हालांकि कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
रॉकेट की तरह दौड़ रहा है यह शेयर
निनटेक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले चार महीने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 21 फरवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 281.25 रुपए के भाव था, जो 21 जून 2023 को बढ़कर 646.70 रुपए के भाव पर पहुंच गया है। निनटेक सिस्टम्स के शेयरों में यह 52 सप्ताह का हाई लेवल भी है और 52 सप्ताह का सबसे लो लेवल 246 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 667 करोड़ रुपए है।
YTD में इस साल यह शेयर 150 फीसदी तक बढ़ चुका है। कंपनी का शेयर 1 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 257.50 रुपए पर थे। निनटेक सिस्टम्स के शेयर 21 जून 2023 को 646.70 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहे है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 137 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 61 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया हैं। यह एक टेक्नालॉजी कंपनी है। यह सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट एंड सॉल्यूशंस में स्पेशलाइजेशन रखती है।