एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 31 जुलाई 2020 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 121.25 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 800 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 581.24% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह शेयर 5 जून 2023 यानी सोमवार को 1.92% गिरावट के साथ 842.20 रुपए पर बंद हुआ है। NDR Auto Components के शेयरों के भाव 52 वीक का हाई लेवल 888 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 300.65 रुपए है। इस कंपनी को मॉर्केट कैप 501 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत
हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही है कंपनी
एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि हर शेयर पर एक बोनस शेयर के तौर पर दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड देने का भी अनाउंसमेंट किया है। कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 जुलाई 2023 तय की है। कंपनी ने पहले बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड यह तारीख तय की गई थी। लेकिन कंपनी ने इसमें भी फेरबदल किया है।
जानिए शेयर की प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक साल में एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड के शेयरों ने 110.77% प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। YTD में इस साल यह शेयर 41.67% तक चढ़ चुका है। पिछले 6 महीन में इस शेयर ने 40.98% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं महीनेभर में इस स्टॉक ने 40.30% का रिटर्न और पिछले 5 दिनों में 1.67% की गिरावट दर्ज की गई है। 5 जून को यह स्टॉक मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1.92% गिरावट के साथ 826 रुपए पर ट्र्रेड कर रहा है।