Multibagger Stocks : आंध्रा सीमेंट के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आंध्रा सीमेंट के शेयरों पर अपर सर्किट लग गया है। 15 मई को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 4.96% बढ़ोतरी के साथ 66.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। सिर्फ तीन महीने में यह शेयर 13 गुना से अधिक उछला है। 2 मार्च 2023 को यह शेयर सिर्फ 4.90 रुपए पर बिकने वाला यह शेयर आज अपर सर्किट के साथ 66.60 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 30.69 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : 1602 करोड़ पहुंचा रमा स्टील ट्यूब्स का मार्केट कैप, 1 लाख के बनाए 12 लाख
1 साल में दिया 683% का रिटर्न
शेयर बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 683% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जबकि पिछले तीन साल में इसने अपने निवेशकों को 1888% का मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है। आंध्रा सीमेंट का 52 वीक का हाई लेवल 66.75 रुपये और सबसे लो 4.90 रुपये है। बता दें कि साल 2020 में यह स्टॉक 2.04 रुपये प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 66.60 रुपए पर पहुंच गई है। साल 2022 में इस शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि इसके बाद इस स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।
1 लाख के बनाए 32.64 लाख
इस कंपनी ने शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि साल 2020 में आंध्रा सीमेंट के शेयर का भाव 2.04 रुपये था, जो 15 मई 2023 को बढ़कर 66.60 रुपए पर पहुंच गया है। अगर किसी व्यक्ति ने तीन साल पहले इस शेयर में एक लाख का निवेश किया होता तो वो आज 32.64 लाख का मालिक होता।
जानिए आंध्र सीमेंट्स का कारोबार
आंध्र सीमेंट्स लिमिटेड, (पूर्व में आंध्र सीमेंट कंपनी लिमिटेड) को भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के तहत 9 दिसंबर 1936 को शामिल किया गया था, और बाद में 24 दिसंबर 1990 को कंपनी का नाम बदलकर ‘आंध्र सीमेंट्स लिमिटेड’ (ACL) कर दिया गया। कंपनी को मूल रूप से दिसंबर 1936 में शामिल किया गया था और तब से कंपनी के प्रमोटरों और प्रबंधन नियंत्रण के संबंध में कई बदलावों का अनुभव किया है। आंध्रा सीमेंट्स लिमिटेड, एक सीमेंट निर्माण कंपनी, पहली पीढ़ी के सीमेंट प्लांट में से एक आंध्र प्रदेश राज्य में स्थापित किया गया था और सागर ग्रुप का एक हिस्सा है और ‘सागर सीमेंट्स लिमिटेड’ की सहायक कंपनी है, जो ‘सागर’ ब्रांड का मालिक है।