Multibagger Stocks : अल्काइल एमाइन केमिकल्स के शेयरों ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 831.24% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 25 मई 2018 को यह शेयर 272 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में 2,538 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक में हाई लेवल 3,226.25 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल
2,146.10 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 12978 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड
1 लाख के बन गए 13 करोड़ रुपए
वहीं पिछले 11 साल तक अल्काइल एमाइन केमिकल्स के शेयरों ने 13000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 18 मई 2012 को यह शेयर 19.40 रुपए के भाव था, जो 19 मई 2023 को बढ़कर 2,538 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी ने साल 2012 में एक लाख रुपए का निवेश किया होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो वर्तमान में कंपनी के शेयरों की कीमत बढ़कर 13.82 करोड़ रुपए होती। शानदार मुनाफे के चलते कंपनी ने 500% डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि निदेशक मंडल ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए प्रति शेयर 10 रुपये या 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 500% डिविडेंड की सिफारिश की है। इसका पेमेंट आगामी वार्षिक बैठक में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद किया जाएगा।
मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ 48.64 करोड़
मार्च तिमाही अल्काइल एमाइन केमिकल्स लिमिटेड का लाभ 4.78% चढ़कर 48.64 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि इसी तिमाही में कंपनी के राजस्व में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। पिछले फाइनेंशियल ईयर की तिमाही में कंपनी को 46.42 करोड़ रुपये लाभ हुआ था।