Multibagger Stock: शेयर मार्केट में अच्छे स्टॉक पर दांव लगाना कई गुणा रिटर्न दिला सकता है, वहीं दांव उलटा पड़ने पर कंगाल भी बना सकता है। बाजार में कई सरकारी स्टॉक ऐसे है जिन्होंने शॉर्ट टर्म में ही अपने निवेशकों को लखपति बना दिया है। वहीं पिछले एक साल में कई सरकारी सेक्टर की कंपनियों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
(1) यूकों बैंक, 6 महीनें में 120% का रिटर्न
बीते वित्त वर्ष के दौरान यूको बैंक (Uco Bank) का शेयर 12.70 रुपए से उछलकर 26 रुपए के पार पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2020-23 में इस सरकारी सेक्टर के बैंक के शेयरों में 110 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीनें में इस शेयर का भाव 11.85 रुपए से बढ़कर 26.5 रुपए पर पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 120 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है।
(2) बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
पिछले 6 महीनें के दौरान इस सरकारी बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 58.33% शानदार रिटर्न दिया है। बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के मोज हो गई है। 52 वीक में इस शेयर को हाई लेवल 103.50 रुपए है और सबसे लो स्तर 40.40 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 31.10 करोड़ रुपए है।
(3) इंडियन बैंक
इंडियन बैंक के शेयरों में पिछले वित्त वर्ष के दौरान बढ़ोतरी देखने को मिली है, इस दौरान कंपनी का शेयर 161 रुपए से बढ़कर 290 रुपए के पार पहुंच गया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, इस अवधि के दौरान इस शेयर की कीमत में 99 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस सरकारी सेक्टर की कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 36 करोड़ पहुंच गया है।
(4) पंजाब एंड सिंड बैंक
पिछले 1 साल के दौरान इस सरकारी बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 63.30% का शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 16 रुपए से उछलकर 26 रुपए के पार पहुंच गया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल स्तर 44.75 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो स्तर 13 रुपए का है। इस कंपनी का मार्केट कैप 18.10 करोड़ का है।
(5) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इस सरकारी सेक्टर के बैंक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों का अच्छा रिटर्न दिया है। यूनियन बैंक के एक शेयर का भाव वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 65% तक चढ़ गया है। इस बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 46.32 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।