रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यह शेयर पिछले 4 साल में 27 पैसे से बढ़कर 12 रुपए के पार पहुंच गया है। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर इस अवधि में 4500% से अधिक का उछाल देखने को मिला है। वहीं कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने निवेशकों को तीन बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने तीन बार में टोटल 10 बोनस शेयर इनवेस्टर्स को दिए हैं। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 16.82 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 9.84 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:– एलपीजी गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा फर्क!
1 लाख के बना डाले इतने लाख
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर 3 अप्रैल 2020 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 27 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 10 अप्रैल 2024 को 12.83 रुपए पर क्लोज हुए हैं। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने पिछले 4 साल में अपने निवेशकों को 4500 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि कोई व्यक्ति 3 अप्रैल 2020 को रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में उसकी वैल्यू 45 लाख रुपए से ज्यादा होती। वहीं कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया गया है।
कंपनी ने बांटे 10 बोनस शेयर
बता दें कि कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। रामा स्टील ट्यूब्स ने मार्च 2016 में 4:1 के रेशियों में बोनस शेयर बांटे है। कंपनी ने हर शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटे हैं। रामा स्टील ट्यूब्स ने जनवरी 2023 में भी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। मतलब, कंपनी ने हर शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए है। बता दें कि कंपनी ने मार्च 2014 के रेशियों में बोनस शेयर बांटे है। मतलब कंपनी ने हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए है।