Multibagger Stock : शेयर बाजार में कुछ स्टॉक कुछ ही सालों में अपने निवेशकों को मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक स्टॉक है आदित्य विजन (Aditya Vision) है। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों की किस्तत बदल दी है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 4000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी 28 जुलाई 2023 को यह शेयर 1.31% गिरावट के साथ 2218 रुपए पर बंद हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़
1 लाख के बनाए 1.22 करोड़ रुपए
बता दें कि 11 मार्च 2020 को आदित्य विजन के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 18 रुपए के भाव थे, जो वर्तमान में बढ़कर 2200 रुपए के करीब पहुंच गया है। अगर कोई व्यक्ति 3 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 1.22 करोड़ रुपए का मालिक होता। कंपनी के शेयर का 52 वीक का सबसे हाई लेवल 2,465 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 879.50 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 26.33 मिलियन है।
साल 2016 में आया था कंपनी का आईपीओ
आदित्य विजन का आईपीओ साल 2016 में आया था। इसके आईओ की प्राइस बैंड 15 रुपए शेयर थी। कंपनी की लिस्टिंग भी 15.50 रुपए पर हुई थी। शुरुआत कुछ साल में कंपनी का शेयर बाजार में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन कोविड-19 के बाद यह शेयर रॉकेट बन गया। देखते-देखते ही कंपनी का शेयर 18 रुपए से बढ़कर 2,189.10 रुपए पर पहुंच गया। बीते एक महीने में यह शेयर 35.19% तक बढ़ चुका है। YTD पर यह शेयर अबतक 42.36% तक चढ़ चुका है।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
आदित्य विजन एक आधुनिक मल्टी-ब्रांड उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स खुदरा श्रृंखला है जिसका मुख्यालय पटना, बिहार में है। यह यात्रा 1999 में पटना में सिर्फ एक रिटेल स्टोर से शुरू हुई थी और वर्तमान में, अपनी यात्रा के तीसरे दशक में कंपनी इतनी मजबूत हो गई है कि अब यह सभी जिलों में उपस्थिति के साथ सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर की एक श्रृंखला बन गई है।
ओडे आदित्य विजन बिहार में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में एक घरेलू नाम है, जो मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट जैसे डिजिटल गैजेट से लेकर टेलीविजन, साउंड बार, होम थिएटर, कैमरा, सहायक उपकरण से लेकर एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू उपकरणों तक 10,000 से अधिक उत्पाद बेचता है। , वॉशिंग मशीन से लेकर छोटे उपकरण/खाना पकाने और रसोई के उपकरण जैसे चिमनी, एयर फ्रायर, सूप मेकर, कुकटॉप, डिशवॉशर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों में उपलब्ध हैं।