एक अप्रैल से कस्टमर्स की जेब पर पड़ेगा भार, जानिए क्या महंगा और क्या होगा सस्ता

मार्च के पूरा होते ही घरेलू उपयोग में आने वाली कुछ चीजों की रेट्स में बड़ा बदलाव होने वाला है। ऐसे में जानते हैं 1 अप्रैल के बाद क्या महंगा और और क्या सस्ता।

Gold Cigarette | Sach Bedhadak

नई दिल्ली। केंद्र सरकार घरेलू बिजनेस को बढ़ाने देने के चलते एक अप्रैल से कुछ वस्तुओं के आयात पर शुल्क बढ़ाने की योजना बना रही है। जैसे निजी विमान, हेलीकॉप्टर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक के सामान, आभूषण, हाई-ग्लास पेपर और विटामिन कुछ ऐसी चीजे हैं, जिनकी कीमत अगले महीने से बढ़ सकती हैं। वित्त मंत्री सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)ने केंद्र का बजट पेश करते हुए घोषणा की थी। एक अप्रैल से कैमरा लेंस और स्मार्टफोन जैसे आइटम सस्ते हो जाएंगे। वहीं इलेक्ट्रिक किचन चिमनी, सोने और प्लेटिनम जैसी वस्तुओं की कीमत बढ़ाई जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : 180 रुपए से उछलकर 500 रुपए के पार पहुंचा इस सरकारी बैक का स्टॉक, निवेशकों के चेहरे खिले

केंद्र ने बजट पेश करने के दौरान कपड़ों, फ्रोजन मसल्स, फ्रोजन स्क्वीड, हींग और कोको बीन्स पर सीमा शुल्क को कम करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा केंद्र ने एसिटिक एसिड, कटे और पॉलिश किए गए हीरे, पेट्रोलियम उत्पादों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायनों और सेल फोन के लिए कैमरा लेंस पर आयत कर कम कर दिया है। इसके अलावा केंद्र ने हाल ही में कई उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया। यह कदम बजटीय जिम्मेदारी पर जोर देते हुए दीर्घकालिक विकास रणनीति तैयार करने के सरकार के इरादे के अनुरूप था।

यह खबर भी पढ़ें:-ये 3 बैंक दे रहे हैं FD पर छप्पर फाड़ ब्याज, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

वित्तमंत्री सीतारमण का दावा है कि रसोई की बिजली की चिमनियों पर सीमा शुल्क 7.5% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने प्रयोगशाला में हीरा बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बीजों के मूल सीमा शुल्क में भी कटौती की है। एक अप्रैल से क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता आइए जानते हैं।

महंगी होने वाली वस्तुओं की लिस्ट

घरेलू में इलेक्ट्रोनिक चिमनी
आभूषण
इम्पोर्टेड सामान
सिगरेट
सोना
प्लैटिनम
चांदी के बर्तन

सस्ती होने वाली चीजों की लिस्ट:

खिलौने
साइकिलें
टीवी
मोबाइल्स
बिजली के वाहन
एलईडी टीवी
कैमरा लेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *