कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड (Kansai Nerolac Paints Limited) के शेयरों ने 20 साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 4 अप्रैल 2003 को यह शेयर 2.81 रुपए के भाव था, जो 9 मई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 402 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। इस अवधि के दौरान इस स्टॉक ने 9000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने साल 2003 में इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वो 1 करोड़ का मालिक होता।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
2 पर 1 बोनस शेयर बांटेगी कंपनी
कंसाई नेरोलैक ने शेयर मार्केट को जानकारी देते हुए कहा है कि बोर्ड मीटिंग में हर 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देने का निर्णय हुआ है। इसके साथ कंपनी ने 270 फीसदी का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयरधारकों को हर शेयर पर 2.70 रुपए का डिविडेंड भी कंपनी की तय तारीख पर मिलेगा।
मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ तकड़ा मुनाफा
साल 2023 की मार्च तिमाही में कंसाई नेरोलैक कंपनी को 96.24 करोड़ का लाभ हुआ है। पिछले साल के इसी तिमाही की तुलन में इसमें 12.81 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। Kansai Nerolac के लिए अच्छी बात यह है कि ईबीआईटीडीए मार्जिन 363 प्वाइंट इंप्रूव हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 21,700 करोड़ रुपए है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 535.90 रुपए प्रति शेयर है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 359 रुपए प्रति शेयर है।
5 साल में 23 फीसदी तक गिरा कंपनी का स्टॉक
पिछले 5 साल में कंसाई नेरोलैक के शेयरों में 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले एक साल में यह स्टॉक 7.91% तक टूट चुका है। हालांकि पिछले एक महीने में 2.61% की तेजी दर्ज की गई है। YTD पर इस साल में कंसाई नेरोलैक के शेयरों में 9.12% की गिरावट दर्ज की गई है।