देश भर में बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-diesel Rate Today) को लेकर एक बार फिर राहत भरी खबर सामने आई है। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी की गई आज की रेट लिस्ट के अनुसार पेट्रोलियम ईंधन पदार्थों की कीमतें यथावत रखी गई हैं। महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़ दें तो देश के अधिकतर राज्यों में पिछले 3 महीनों से कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई है।
देश में कहां है सबसे सस्ते और महंगे पेट्रोल-डीजल
यदि पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखें तो इस समय सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपए प्रति लीटर है। डीजल भी यहां भी सबसे सस्ता बिक रहा है। डीजल की कीमत यहां 79.74 रुपए प्रति लीटर है। यदि महंगे की बात करें तो देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बिक रहा है। यहां पर पेट्रोल 113.49 रुपए तथा डीजल 98.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहे हैं। देश के अन्य प्रमुख शहरों में तेल के दाम इस प्रकार हैं।
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमतें
आज पेट्रोल दिल्ली में 96.72 रुपए, मुंबई में 106.31 रुपए, चेन्नई में 102.63 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए, आगरा में 96.35 रुपए, लखनऊ में 96.97 रुपए, देहरादून में 95.35 रुपए, अहमदाबाद में 96.42 रुपए, चंडीगढ़ में 96.20 रुपए, भोपाल में 108.65 रुपए, बेंगलुरू में 101.94 रुपए, श्रीगंगानगर में 113.49 रुपए, पटना में 107.24 रुपए, जयपुर में 108.48 रुपए, तथा गोरखपुर में 96.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
आज डीजल के भाव इस प्रकार है
डीजल के दाम आज देश की राजधानी दिल्ली में 89.62 रुपए, मुंबई में 94.27 रुपए, चेन्नई में 94.24 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए, आगरा में 89.52 रुपए, लखनऊ में 89.76 रुपए, बेंगलुरू में 87.89 रुपए, चंडीगढ़ में 84.26 रुपए, भोपाल में 93.90 रुपए, अहमदाबाद में 92.17 रुपए, गोरखपुर में 89.75 रुपए, रांची में 94.65 रुपए, पटना में 93.72 रुपए, जयपुर में 93.75 रुपए और श्रीगंगानगर में 98.24 रुपए प्रति लीटर रखे गए हैं।