जेबीएम ऑटो लिमिटेड (JBM Auto Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 31 जुलाई 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 75.40 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 1400 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 1600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 14 जुलाई 2023 को इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 11.13% की तेजी के साथ 1,462.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में तेजी की वजह 5000 इलेक्ट्रिक बस बनाने का ऑर्डर है। जेबीएम ऑटो के शेयर पर निवेशक शुक्रवार की सुबह टूट पड़े।
यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव
इन राज्यों को कंपनी देगी बस?
शेयर मार्केट के आकड़ों के मुताबिक, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, उड़ीसा जैसे राज्यों को इलेक्ट्रिक बस सप्लाई करेगी। कंपनी ने बताया है कि सिटी बस, स्टॉफ बस, टर्मक कोच आदि इस ऑर्डर के जरिए सप्लाई किए जायेंगे। इनकी लंबाई 9 मीटर से 12 मीटर तक की होगी।
1 साल में बनाया मालामाल
एक साल में जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को 233.93% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 15 जुलाई को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 437 रुपए से बढ़कर 1462 रुपए तक पहुंच गया है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो मौजूदा वक्त में वो 3.35 लाख रुपए का मालिक होता। वहीं 6 महीने में जेबीएम ऑटो का शेयर खरीद कर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 166 फीसदी तक बढ़ चुका है। बीते एक साल में इस इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयरों की कीमतों में 235 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है।