ऑनलाइन का जमाना है। हर कोई अब अपना सारा काम बस ऑनलाइन करने पर तुला है बगैर ये जाने समझे कि इसमें फ्रॉड भी हो सकता है। अगर आप भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो हमेशा ये ध्यान रखें कि आपको सचेत रहना है, सावधान रहना है। इस बार एसबीआई ने अपने यूजर्स को एक वायरस SOVA (एसओवीए) को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह वायरस यूजर्स के डेटा को चुराने के लिए जाना जाता है।
सतर्क रहें, धोखाधड़ी से बचें
आज सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सुविधा का इस्तेमाल तो करते ही हैं। ऑनलाइन शॉपिगं हो या चाय की थड़ी हो या फिर सब्जी लेते वक्त। शॉपिगं मॉल से लेकर किराने की दुकान तक या पेट्रोल पंप पर, पेमेंट ऑनलाइन ही करना पसंद कर रहे हैं हम। ये सुविधाजनक है, लेकिन सावधान हो जाएं । हाल ही में एसबीआई ने एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें यूजर्स को सोवा वायरस के बारे में अलर्ट किया है।
यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Umang Policy: सिर्फ 44 रुपए जमा करवाकर 27 लाख रुपए पाएं, ये है पूरी डिटेल्स
खतरनाक है सोवा वायरस
ये वायरस आपके स्मार्टफोन से आपका नितांत निजी डेटा चुराता है। यहां तक कि ये आपके बैंक अकाउंट को एक बार में ही खाली भी कर सकता है। इसलिए ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते समय कु छ जरूरी बातें इस वायरस के बारे में जिनकी आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है।
क्या है वायरस
यह वायरस आपके स्मार्टफोन में मैसेज या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से घुसता है। इस वायरस का शिकार आप तब होते हैं, जब किसी अनजान लिंक पर क्लिक करते हैं। मुख्य तौर पर यह जो लिंक है वह वायरस की तरफ से ही शेयर किया जाता है। पहली बार यह वायरस दुनिया के सामने सितंबर 2021 में आया था।
यह भी पढ़ें: RAJSSP Scheme: सरकार घर बैठे देगी पेंशन, आज ही ऐसे करें आवेदन
ऐसे होगा बचाव
किसी भी अनजान साइट या फिर एप डेवेलपर के बनाए गए एप्स को डाउनलोड न करें। अपने स्मार्टफोन के गैलरी, की-बोर्ड और मैसेज का एक्सेस किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को न दें। किसी भी ट्रायल ऐप को डाउनलोड करने से बचें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में शेयर किए लिंक्स का इस्तेमाल फाइल्स को डाउनलोड करने के लिए भूलकर भी न करें। किसी ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करते समय स्क्रीन पर Uncheck Third Party Installationका ऑप्शन दिखाई दे तो उसे इंस्टॉल करने से बचें।