नई दिल्ली। प्राईवेट जॉब करने वालों के लिए EPFO ने बड़ी घोषणा की है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अब सभी रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए ई-नॉमिनेशन को आवश्यक कर दिया है। E-nomination के जरिए एम्प्लॉई ईपीएफओ से जुड़े लाभ उठा सकेंगे। यही नहीं ई-नोमिनेशन के जरिए ही वे अपने परिवार को पेंशन (EPS), भविष्य निधि (PF) तथा बीमा (EDLI) सहित अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए अधिकृत भी कर सकेंगे। इसके लिए कर्मचारियों को ईपीएफओ के पोर्टल पर जाकर अपना ई-नोमिनेशन करवाना होगा। इस संबंध में EPFO ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।
एम्प्लॉई को करना होगा UAN खाता एक्टिव
ई-नॉमिनेशन के लिए कर्मचारी का UAN अकाउंट होना अनिवार्य है। इस अकाउंट को कर्मचारी द्वारा एक्टिव कर उसमें अपनी पूरी डिटेल्स सब्मिट करनी होंगी। यूएएन अकाउंट में कर्मचारी को अपना नाम, एम्प्लॉई आईडी, ऑर्गनाईजेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ, पिता/पति/पत्नी का नाम, पूरा पता आदि जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही उसे अपना PAN Number तथा आधार नंबर भी दर्ज करवाना होगा। इस तरह वह अपने UAN अकाउंट को एक्टिव करवा सकेगा।
अकाउंट को एक्टिव करवाने के बाद एम्प्लॉई अपने परिवार के सदस्यों को ईपीएफ योजना, 1952 के तहत नॉमिनी बना सकेगा। इसके लिए उसे नॉमिनी की जानकारी तथा उससे अपना संबंध भी बताना होगा। ई-नॉमिनेशन के लिए कर्मचारी को OTP की भी आवश्यकता होगी, अतः वह जिस मोबाइल का प्रयोग करते हैं, उसका नंबर भी फॉर्म में दें।
ऐसे करवा सकेंगे E-nomination
कर्मचारियों को ई-नॉमिनेशन करवाने के लिए इपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी होगी। यहां होम पेज पर Services सेक्शन में क्लिक करना होगा।
इसके बाद ‘कर्मचारियों के लिए’ सेक्शन पर जाकर ‘User UAN/ Online Service’ पर क्लिक करना होगा। यहां पर एम्प्लॉई UAN नंबर और पासवर्ड सब्मिट कर लॉग इन कर सकते हैं।
लॉग इन करने के बाद कर्मचारी जब ‘Manage’ टैब में ‘E-Nomination’ चुनेंगे तो उन्हें एक फॉर्म दिखाई देगा, जहां उन्हें पूरी जानकारी भरनी होगी।
इस फॉर्म को पूरा भरने के साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड़ करें। यदि आप एक से अधिक लोगों को नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
इस तरह पूरी जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म को सेव कर दें।
क्या होंगे EPFO E-nomination के फायदे
ई-नॉमिनेशन के जरिए एम्प्लॉई अपने लाइफ पार्टनर को पेंशन का हकदार बना सकते हैं। एम्प्लॉई इसके जरिए अपना नॉमिनी भी चुन सकते हैं ताकि किसी तरह की आपातकालीन स्थिति में कर्मचारी के फंड में एकत्रित पैसा उसके परिवार को दिया जा सके।