नई दिल्ली। शेयर मॉर्केट में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। पता ही नहीं चलता कब कौनसा शेयर ग्रोथ करेगा और कौनसा नीचे गिरेगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मात्र 6 महीने में निवेशकों के पैसे डबल कर दिया है। वह शेयर है एसबीसी एक्सपोर्ट लिमिटेड (SBC Export Limited) का शेयर।
6 महीने से पहले यानी 23 सितंबर, 2022 को इस कंपनी के शेयर की कीमत 8.45 रुपए थी। लेकिन तकरीबन 6 महीने यानी 23 मार्च, 2023 को इस शेयर की कीमत 17.10 रुपए पर पहुंच गई। 6 महीने में इस शेयर की कीमत में 8.65 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है और 102.37 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एसबीसी लिमिटेड ने इसकी जानकारी महज 2 दिन पहले साझा की है।
यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा
क्या कहा कंपनी ने?
एसबीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह राजस्थान सरकार के एक हेल्थ प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही है। कंपनी ने स्टॉक को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की तरफ से वर्क ऑर्डर मिला है। इस वर्क ऑर्डर की कीमत 10,05,151 रुपए है। कंपनी ने शेयर बाजार को इस वर्क ऑर्डर की जानकारी 20 मार्च को साझा किया है।
यह खबर भी पढ़ें:-20 पैसे का यह शेयर बढ़कर हुआ 73 रुपए का, 2 साल में ही निवेशकों के 1 लाख को बना दिया 3.72 करोड़
पिछले एक महीने में दिया 3.32 प्रतिशत का रिटर्न
बुधवार दोपहर तकरीबन 1:00 बजे एसबीस एक्सपोर्ट्स के शेयर का भाव 0.55 प्रतिशत तेजी के साथ 17.10 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इस खबर ने आज ही के दिन 3.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने की बात करें तो 22 फरवरी, 2022 को इस शेयर का भाव 16.15 रुपए था और 23 मार्च तक 0.95 प्रतिशत तेजी के साथ निवेशकों को 5.88 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं बात करें एसबीसी एक्सपोर्ट का मॉर्केट कैप 351.32 करोड़ रुपए है।