भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशको को मालामाल बना दिया है। बता दें कि पिछले तीन साल पहले यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 20 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 100 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशको को 320 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 5 लाख रुपए का मालिक होता।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न
21 अगस्त 2023 यानी सोमवार को 2.86% की तेजी के साथ 100.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। शेयरों में यह तेजी एक पॉजिटिव खबर के बाद आई है। दरअसल, कंपनी को अडानी पावर की एक यूनिट से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का 52 वीक का हाई लेवल 107.10 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 51.75 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 34124 करोड़ रुपए है।
कंपनी को मिला 4000 करोड़ रुपए का ऑर्डर
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कहा है कि मध्यप्रदेश में एक बिजली परियोजना के लिए अडानी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड से 4000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। आदेश के मुताबिक, बीएचईएल मध्य प्रदेश के बंधौरा में स्थित महान एनर्जी लिमिटेड की 2×800 मेगावाट बिजली परियोजना के बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और पर्यवेक्षण, निर्माण और कमीशनिंग जैसे इक्विपमेंट की आपूर्ति करेगा। Bharat Heavy Electricals ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में कहा, ऑर्डर 31-35 महीनों में एग्जिक्यूट किया जायेगा।
जून-तिमाही के नजीते
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का चालू फाइनेंशियली ईयर की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 343.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। पिछले फाइनेशियली ईयर की जून तिमाही में कंपनी को 187.99 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध नुकसान हुआ था। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च बढ़कर 5595.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो इससे पिछले साल की तिमाही में 5006.50 करोड़ रुपए था।