कमिटेड कार्गो केयर के शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी का आईपीओ 77 रुपए के फिक्स्ड प्राइस बैंड पर आया है, कमिटेड कार्गो केयर (Committed Cargo Care) के शेयर 82 रुपए पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 86.10 रुपए पर पहुंच गए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद
87.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है IPO
कमिटेड कार्गो केयर का आईपीओ (Committed Cargo Care IPO) टोटल 87.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि आईपीओ की दूसरी कैटेगरीज में 94.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की साझेदारी 98 फीसदी है, जो कि अब 68.63 फीसदी रह जायेगी। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 24.98 करोड़ रुपए का है।
रिटेल निवेशक लगा सकते थे 1600 शेयर का दांव
कमिटेड कार्गो केयर के आईपीओ में रिटेल निवेशक 1 लॉट के लिए दांव खेल सकते थे। आईपीओ की 1 लॉट में 1600 शेयर हैं। मतलब, इस छोटी-सी कंपनी का आईपीओ 6 अक्टूबर 2023 को ओपन हुआ और यह 10 अक्टूबर तक ओपन रहा है। कंपनी का आईपीओ 77 रुपए के तय प्राइस पर आया है। कमिटेड कार्गो केयर के शेयर एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं। इस कंपनी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। कंपनी थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स उपलब्ध करवाती है। कार्गो के इंपोर्ट और एक्सपोट्र में कंपनी का एक्सपर्टाइज है और यह इंटीग्रेटेड सर्विसेज भी उपलब्ध करवाती है।