सेना के जवान सेना जयसिंह बांगड़वा का झुंझुनूं में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान की 7 साल की बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। शहीद जय सिंह के अंतिम यात्रा में राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खिचड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी मौजूद रहे।
शहीद जय सिंह 106 पैरा एयरबोर्न बेंगलुरु सेंटर में तैनात थे। उन्हें फिजिकल टेस्ट के दौरान हार्टअटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई। आज सुबह उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव झुंझुनू के दुड़िया पहुंचा जिसके बाद अंतिम यात्रा निकाल कर उनका अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें कि ताराचंद बांगड़वा के परिवार से यह साल में दूसरी शहादत है इससे पहले ताराचंद बांगरवा के छोटे बेटे यानी जयसिंह के छोटे भाई इसी यूनिट में भर्ती हुए थे जिनकी जंप के दौरान घायल हो जाने के कारण मौत हो गई थी यह घटना पिछले साल के 30 नवंबर की है।
30 नवंबर को छोटे शहीद भाई की प्रतिमा का करना था अनावरण
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिंटू के बड़े भाई जय सिंह बांगड़वा शहीद पिंटू की प्रतिमा का 30 नवंबर को अनावरण करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उनके बड़े भाई जयसिंह बांगड़वा की मृत्यु हो गई। जयसिंह बांगड़वा जयसिंह बांगरवा 16 दिसंबर 2011 को एयरबोर्न यूनिट में भर्ती हुए थे साल 2013 तक उनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई थी इसके बाद अगले 6 साल वे जम्मू में तैनात रहे थे आपको बता दें कि इसी यूनिट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल रहे थे।