Jhalawar Accident News: राजस्थान के झालावाड़ में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के नहारडी गांव में ट्रक के पटलने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले बाइक पर सवार थे और सभी बोरबंद गांव से किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शवों को पोटली में बांधकर लाना पड़ा और उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया. तीनों के शवों को झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
घुमावदार मोड़ पर हुआ हादसा
बता दें, यह हादसा घुमावदार मोड़ पर हुआ है, जिसे हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. हादसे के दौरान ट्राला पलट गया और बाइक सवार तीनों लोग उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सावल मशीन से ट्रक को सीधा करवा कर दबे हुए तीनों जनों के शवों को बाहर निकाला.तीनों शवों को एसआरजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.
रिश्तेदारी में शोकसभा में गए थे सभी
इस हादसे में मरने वालों की पहचान कुम्भकोट रामगंजमंडी निवासी मोहनलाल (60) पुत्र काशीराम, संजू कुमारी (30) पत्नी राकेश और रुद्राक्ष (07) पुत्र राकेश निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों बोरबंद गांव में रिश्तेदारी में शोकसभा में गए थे.