Weather Update: राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने आगामी 3 दिन सर्दी को लेकर किया येलो अलर्ट जारी

Weather Update: राजस्थान में इन दिनों तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. बीते दिनों से केवल सुबह शाम की…

images 2 1 | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में इन दिनों तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. बीते दिनों से केवल सुबह शाम की सर्दी पड़ रही थी. दिन में धूप रहती थी लेकिन पिछले दो दिनों से को हवा चलने के कराण एकदम से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के साथ उत्तरी हवाएं राजस्थान में शीत लहर लेकर आएंगी.

तापमान में होगी भारी गिरावट

इस मौसम बदलाव से आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. शेखावाटी क्षेत्र में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है, जबकि 17 शहरों में तापमान पहले ही 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से लुढ़का तापमान

अगर बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा, हालांकि 10-12 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सीकर में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.