Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में कई शहरों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक कम हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में कहा है कि आने वाले 2 हफ्तों के दौरान प्रदेश में बारिश हो सकती है. साथ ही 9 से 15 दिसंबर के बीच राज्य के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री से बीच दर्ज किया जा सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से लुढ़का तापमान
अगर बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा, हालांकि 7-8 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सीकर में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बीते दिन मौसम का तापमान
बीते दिन अधिकतम तापमान अजमेर में 27.6, भीलवाड़ा में 26.7, अलवर में 25.5, जयपुर में 27.8, पिलानी में 27.9, सीकर में 25, कोटा में 27.6, चित्तौड़गढ़ में 29.3, बाड़मेर में 30, जैसलमेर में 27.7, जोधपुर में 28.5, फलोदी में 29.2, बीकानेर में 26.6, चूरू में 27.2, गंगानगर में 27.6, धौलपुर में 28.4, डूंगरपुर में 28.9, जालोर में 29.2, फतेहपुर में 26.2 और करौली में 26.4 तापमान दर्ज किया गया.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.