Weather Update: राजस्थान में शीतलहर के चलते माइनस में पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे है. बीते एक हफ्ते से फतेहपुर जैसे इलाकों में तापमान माइनस में…

images 2 | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे है. बीते एक हफ्ते से फतेहपुर जैसे इलाकों में तापमान माइनस में है, जिसका असर आस-पास के शहरों में भी देखने मिल रहा है. लोग दिन में भी घर में दुबके बैठे हैं. वहीं सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बाजारों में रौनक नहीं है, हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जिसमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, नागौर के लिए येलो अलर्ट, वहीं सीकर के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट. 18 और 19 दिसंबर के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. करौली में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री दर्ज किया गया.

तापमान में होगी भारी गिरावट

इस मौसम बदलाव से आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. शेखावाटी क्षेत्र में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है, जबकि 17 शहरों में तापमान पहले ही 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.