Weather Update: प्रदेश में बढ़ने लगा ठंड का ग्राफ और दिखने लगा कोहरे का असर, मौसम विभाग में जारी की ताजा जानकारी

Weather Update: राजस्थान में दिवाली बाद ठंड का असर शुरू हो गया है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड का असर दिखने लगा है तो वही दिन में…

images 15 | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में दिवाली बाद ठंड का असर शुरू हो गया है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड का असर दिखने लगा है तो वही दिन में तेज धूप खिल रही है. हालांकि प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, और कई शहरों में घने कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें, तो आगामी 2-3 दिन के बाद से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. इसके अलावा, आगामी 24 घंटों में बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है.

2 दिन बाद दिखेगा सर्दी का ज्यादा असर

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार हैं, जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड एंट्री ले लेगी. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सिरोही के माउंट आबू में दर्ज किया गया. जोधपुर, जालोर, टोंक के तापमान में में भी अच्छे खासी गिरावट दर्ज की गई.

कोहरे की बढ़नी लगी संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा, हवाओं में नमी बढ़ने से सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास और भी बढ़ सकता है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दियों का अहसास और भी मजबूत होगा. यह बदलाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे बीकानेर संभाग के लोगों को ठंड का अनुभव होगा.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

बीते दिन मौसम का तापमान

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार ,शुक्रवार को बाड़मेर में 34.3 डिग्री, जोधपुर में 34.3 डिग्री, फालोदी में 34.3 डिग्री, धौलपुर में 33.3 डिग्री, चितौड़गढ़ में 33.0 डिग्री, बीकानेर में 33.0 डिग्री,भीलवाड़ा में 32 डिग्री, अजमेर में 31.9 , कोटा में 31.8 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, जयपुर में 31.4 डिग्री, अलवर में 30.5 डिग्री, गंगानगर में 26 डिग्री और माउंट आबू में 21.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.