Rajasthan By Election News: दौसा में गरजे सचिन पायलट, पायलट ने कहा दौसा से मेरा जन्म से नाता है जिसके कारण उपचुनाव में हम जीतेंगे

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल…

images 11 | Sach Bedhadak

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल दमखम के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं, और अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट की भी राजस्थान के उप चुनाव में एंट्री हो गई है. सचिन पायलट ने आज से दौसा विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार का आग़ाज़ कर दिया है. उन्होंने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित किया.

 दौसा से मेरा जन्म से है नाता

इस दौरान पायलट ने कहा कि दौसा के गाँव गलियों से बहुत पुराना नाता रहा है. दिली रिश्ता है और यह रिश्ता बहुत मज़बूत है. उन्होंने कहा कि ये जाति धर्म का नहीं विचारधारा का चुनाव है. सरकार के 10 महीने के कामकाज की अग्नि परीक्षा है जनता हिसाब माँगेगी अब जनता हिसाब मांग रही है. 

कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊंचा है

पायलट ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी. राजस्थान में इस बार कांग्रेस ने किसी दल गठबंधन नहीं किया है. इस पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊँचा है और चुनाव परिणाम हमारे हक़ में होंगे. हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावों पर सचिन पायलट ने कहा महाराष्ट्र में हम गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं झारखंड में भी परिणाम आशा अनुरूप होंगे.