Weather Update: विदाई के बाद भी मेहरबान मानसून, नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ, IMD ने आज इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राजस्थान के कई जिलों के मौसम में बदलाव का दौर जारी है.  मौसम विभाग के…

images 2 | Sach Bedhadak

Rajasthan Weather Update: नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राजस्थान के कई जिलों के मौसम में बदलाव का दौर जारी है.  मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. बीकानेर में बारिश के साथ ओले गिरे, जबकि श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ. इसके अलावा, नागौर में आंधी के बाद बारिश हुई.

इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश चूरू में 25 मिमी दर्ज की गई. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर व भीलवाड़ा में दर्ज किया गया.

इन जिलों में आज येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पर सक्रिय हो गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी के साथ-साथ राजस्थान भी प्रभावित होगा. मौसम विभाग के अनुसार,  आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने आज राजस्थान के अनेकों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज बारा, कोटा, झालावाड़, चूरू, नागौर, बीकानेर, अजमेर, झुंझुनू, सीकर भीलवाड़ा, बूँदी टोंक जिलों में कहीं-कही पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.