‘Rising Rajasthan’ को सफल बनाने के लिए भजनलाल सरकार का कदम, इन 23 IAS अधिकारीयों को बड़ी जिम्मेदारी

Rising Rajasthan: राजस्थान में इस साल 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट होने जा रहा है। इस समिट में देश-विदेश के उद्योगपतियों से…

Rajasthan CM Bhajan Lal

Rising Rajasthan: राजस्थान में इस साल 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट होने जा रहा है। इस समिट में देश-विदेश के उद्योगपतियों से ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए भजनलाल सरकार लगातार होम वर्क कर रही है। राज्य सरकार ने उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी 23 आईएएस अफसरों को दी है। इनआईएएस अफसरों को 23 देशों और 19 राज्यों से निवेशकों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

23 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी

भजनलाल सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। वे विदेशी निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रत्येक देश के लिए 23 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कार्मिक विभाग ने आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की है।

इन आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

  • 1. यूएई सिद्धार्थ सिहाग
  • 2. यूके रोहित गुप्ता
  • 3. अमेरिका- अजिताभ शर्मा
  • 4. जर्मनी- आरती डोगरा
  • 5. दक्षिण अफ्रीका- रवि कुमार सुरपुर
  • 6. रूस- दिनेश कुमार
  • 7. फ्रांस प्रकाश राजपुरोहित
  • 8. बेल्जियम आशुतोष पेडनेकर
  • 9. ब्राजील- नकाते शिवप्रसाद
  • 10. ऑस्ट्रेलिया- रवि जैन
  • 11. नीदरलैंड- कृष्ण कुणाल
  • 12. स्विट्जरलैंड- संदेश नायक
  • 13. कतर- डॉ. जोगाराम
  • 14. स्पेन- राजन विशाल
  • 15. इटली- डॉ. केके पाठक
  • 16 फिनलैंड- अर्चना सिंह
  • 17. सऊदी अरब- नवीन जैन
  • 18. इजरायल- टी रविकांत
  • 19. डेनमार्क- आरुषि मलिक
  • 20. जापान- आनंदी
  • 21. हांगकांग- राजेश कुमार यादव
  • 22. दक्षिण कोरिया- वैभव गालरिया
  • 23. सिंगापुर- गायत्री राठौर

सीएम भजनलाल शर्मा का विदेश दौरा

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान के 6 दिवसीय दौरे पर रवाना हुए है। वे अपने विदेश दौरे पर विदेशी निवेशकों को राइजिंग राजस्थान समिट में आमंत्रित करेंगे। सीएम भजनलाल के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है। दक्षिण कोरिया के बाद वे 10 सितंबर को जापान के लिए रवाना होंगे।

23 IAS अधिकारियों को जिम्मेदारी