Rajasthan Election 2023: राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं। कल 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। इससे पहले अभी कांग्रेस के 21 तो बीजेपी के 10 उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकि है। आज दोनों पार्टियों की बाकि लिस्ट सामने आ जाएगी। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी।
9 नवंबर को होगी स्थिति साफ
9 नवंबर तक नामांकन वापस लेने का समय है। 9 नवंबर को दोपहर 3 बजे बाद स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी कि किस विधानसभा क्षेत्र से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। किस सीट पर मुकाबला रहेगा।
1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे
राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवे दिन राज्य में 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं।
बीजेपी में इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने बाकी
भाजपा अब 5वीं सूची आज जारी हो जाएगी। 16 सीटों पर अभी बीजेपी को उम्मीदवार घोषित करने है। इन सीटों में हनुमानगढ़, सरदारशहर, शाहपुरा, सिविल लाइंस, आदर्श नगर, किशनपोल, भरतपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, मसूदा, शेरगढ़, बाड़मेर, पचपदरा, मावली, पीपल्दा और कोटा उत्तर शामिल हैं।
अब तक कांग्रेस ने जारी की 6 लिस्ट
कांग्रेस ने पहली सूची में 33, दूसरी सूची में 43, तीसरी सूची में 19, चौथी सूची में 56 और पांचवीं सूची में 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। अब 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है।