National Herald Case : ED ने नेशनल हेराल्ड अखबार के ऑफिस को सील कर दिया है। वहीं पुलिस ने 10 जनपथ जाने वाले सभी रास्ते भी बंद कर दिए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के मुख्यालय के बाहर भी बेैरिकेडिंग लगा दी गई है और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। ED ने किसी को भी बिना उसकी अनुमति के अंदर आने-जाने के लिए मना किया हुआ है।
ED की इस कार्रवाई पर कांग्रेस तिलमिला गई है। पार्टी के नेताओं ने इसे असंवैधानिक करार दिया है। पार्टी के नेता और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बैरिकेडिंग लगा दी गई है, किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। ये सब इतना रहस्यमयी तरीके से क्यों हो रहा है?
गौरतलब है कि कल ही ED ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ED ने घंटो कागजात औऱ जरूरी दस्तावेज खंगाले थे। अब ED ने नेशनल हेराल्ड के ऑफिस को सील कर दिया है। ED ने इस मामले में सोनिया गांधी औऱ गांधी से कई-कई घंटे पूछताछ भी की थी। जिसका कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध किया था। ED की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया था।
नेशनल हेराल्ड केस में क्या जांच कर रही है ED
दरअसल भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2012 में नेशनल हेराल्ड अखबार ( National Herald News Paper Case ) के खिलाफ पटियाला हाउसकोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कराया था। उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाला वोरा, ऑस्कर फर्नांडिज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इन पर नेशनल हेराल्ड अखबार को पैसों की हेराफरी हड़पने का आरोप लगाया था। 26 जून 2014 में कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया। 1 अगस्त 2014 को ED ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया।