Birla Group : एक्सप्रो इंडिया लिमिटेड (Xpro India Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले तीन साल में इस शेयर ने 5500% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 2.53% फीसदी की गिरावट के साथ 897.70 रुपए पर बंद हुआ है। एक्सप्रो इंडिया लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 980 रुपए था और 52 वीक का सबसे लो लेवल 520.25 रुपए था। वहीं कपंनी का मार्केट कैप 1856 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न
तीन साल में 1 लाख के बनाए 57.08 लाख रुपए
एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है। बता दें कि 21 अगस्त 2020 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 15.33 रुपए के भाव था। जो 12 अगस्त 2023 को बीएसई पर बढ़कर 875 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों 5500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर तीन साल पहले कोई व्यक्ति इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजदूा वक्त में वो 57.87 लाख रुपए का मालिक होता।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
बता दें कि एक्सप्रो इंडिया बिड़ला समूह की एक छोटी कंपनी है, खासतौर पर यह रेफ्रिजेरेटर्स के लिए लाइनर्स और कैपिसिटर्स का पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है। ऐसा काम करने वाली ये भारत की एकमात्र इकलौती कंपनी है और इसका कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है। एक्सपर्ट के माने तो यह शेयर शुक्रवार को फोकस में था। हालांकि पिछले कुछ महीनों से यह शेयर दबाव में दिखाई आ रहा है। पिछले पांच दिनों में इस शेयर में 1.20% तक गिर चुका है। महीनेभर में यह शेयर 7.33% तक गिर चुका है।
एक्सप्रो इंडिया का वित्तीय प्रदर्शन
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 75.54 फीसदी गिरकर 4.27 करोड़ रुपए हो गया। जबकि पिछले फाइनेंशियली ईयर की इसी तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 17.46 करोड़ रुपए रहा था। मार्च 2023 को खत्म तिमाही में सेल्स 13 फीसदी गिरकर 124.27 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि पिछले फाइनेंशियली ईयर की मार्च तिमाही में ब्रिकी 142.80 करोड़ रुपए थी। मौजूदा फाइनेंशियली ईयर की पहली तिमाही का नतीजा कंपनी जल्द ही जारी करने वाली है।