Jaipur News . राजस्थान में अब महिलाओं के लिए स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत हो गई है, इस योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को सरकार द्वारा स्मार्टफोन दिया जाएगा। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में महिलाओं को स्मार्टफोन देने का एलान किया था।
महज डेढ साल में योजना के उतारा धरातल पर
सीएम द्वारा की गई घोषणा अब करीब डेढ साल बाद धरातल पर उतरने का तैयार है। इधर योजना का लाभ लेने के लिए कैंपों पर भारी भीड़ आंशका के चलते सरकार ने आमजन की सुविधा के लिए कदम उठाया है, ताकि लोगों को लाइम में नहीं लगना पड़े।
पंजीकृत मोबाईल पर आएगी मुफ्त स्मार्ट फोन मिलने की सूचना
इसके लिए सरकार के सूचना और प्रौधौगिकी विभाग द्वारा योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के जनआधार से पंजीकृत मोबाईल नंबर पर कॉल और मैसेज द्वारा संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। जयपुर के जिला कलेक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर और जयपुर ग्रामीण में 30 सितंबर आयोजना किया जाएगा। इनमें से 6 शिविरों का आयोजना जिला मुख्यालय और 16 शिवरों का आयोजना पंचायत सीमिति मुख्यालय पर किया जाएगा।
1 करोड़ 40 हजार महिलाओं मिलेगा स्मार्ट फोन
बात दें कि प्रदेश की कुल 1 करोड़ 40 हजार महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, योजना के पहले फेज में केवल 40 हजार महिलाओं को राजस्थान सरकार द्वारा मुफ्त स्मार्ट फोन दिए जाएगें।