Multibagger Stocks : एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड (Exchange (India) Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 24 जुलाई, 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 65 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। जो 27 जुलाई 2023 को बढ़कर 500 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर ने 700 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि गुरुवार को यह शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ 526.10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर कोई व्यक्ति तीन साल पहले इस शेयर पर एक लाख रुपए का दांव खेला होता तो मौजूदा वक्त में वो 8.20 लाख रुपये हो जाते।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़
सालभर में बनाया अमीर
एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों की रकम को तीन गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 184.43% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में उसकी रकम बढ़कर 3 लाख के करीब हो जाती। बता दें कि 29 जुलाई 2022 को यह स्टॉक 52 वीक के निचले स्तर 150.07 रुपए और 25 जुलाई, 2023 को 52 सप्ताह का सबसे हाई 609.20 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं कंपनी वर्तमान में कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है।
जून तिमाही में कंपनी को हुआ मोटा मुनाफा
जून 2023 तिमाही में एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड का नेट प्रॉफिट बढ़कर 33.27 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले 2022-23 फाइनेंशियली ईयर की अप्रैल-जून अवधि में 28.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 81.68 करोड़ रुपये रहा। जून तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 22.81% बढ़कर 487.88 करोड़ रुपये हो गई, जो साल 2022 की तिमाही में 397.28 करोड़ रुपये थी। मार्च 2023 तिमाही में बिक्री 652.97 करोड़ रुपये रही है।