झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर सुनेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को झालावाड़ के राजकीय चिकित्साल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा सुनेल थाना क्षेत्र के नजदीक गांव हेमड़ा के निपानिया तिराहे के समीप हुआ।
सुनेल थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव हेमड़ा निवासी भगवानसिंह धाकड़ (32) पिता रामप्रसाद, जसवंत भील और गोपाल मेघवाल तीनों निपानिया तिराहे पर बाइक खड़ी कर सड़क किनारे खड़े हुए थे।
इस दौरान श्रीराम पुत्र रामसिंह लुहार तेज रफ्तार बोलेरो को चलाते हुए निपानिया से आ रहा था। इसी दौरान हेमड़ा गांव के पास निपानिया तिराहे के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क के किनारे खड़े हुए तीनों युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे में भगवानसिंह धाकड़ मौत हो गई। वहीं जसवंत भील और गोपाल मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर अनुसंधान जारी किया।
(इनपुट-ओमप्रकाश शर्मा)