विकास इकोटेक लिमिटेड (Vikas Ecotech Ltd) के शेयरों में पिछले एक महीने से लगातार तेजी देखने को मिली है। इस अवधि के दौरान यह स्टॉक 20.34% तक उछल चुका है। मंगलवार यानी 20 जून 2023 को यह शेयर 4.41% की तेजी के साथ 3.55 रुपए के हाई पर पहुंच चुका है। स्मॉल-कैप कंपनी द्वारा अपने नवीनतम एक्सचेंज संचार में साझा किए गए कारोबारी जानकारी के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है।
कंपनी ने दिया बड़ा बयान
विकास इकोटेक लिमिटेड ने शेयर बाजार में जानकारी देते हुए सूचित करते हुए कहा है कि विकास इकोटेड लिमिटेड को स्पेशलिटी पॉलिमर कंपाउंड्स डिवीजन से कारोबारी जानकारी शेयर करने में खुशी हो रही हैं। कंपनी को स्पेशिटी कंपाउंड्स के लिए लगभग 9 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिला है। चालू फाइनेंशियली ईयर की पहली तिमाही के दौरान अब तक दर्ज की गई स्पेशलिटी कंपाउंड्स की बिक्री 19.70 करोड़ रुपए है।
जानिए कंपनी के शेयरों की हिस्ट्री
विकास इकोटेक लिमिटेड शेयर बाजार में एनएसई और बीएसई दोनों पर व्यापार के लिए उपलब्ध हैं। एनएसई पर इसका मौजूदा कारोबार 8486889 है और मंगलवार को लगभग ढ़ाई घंटे का बिजनेस बाकी है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 4.15 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 2.35 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 338.14 करोड़ रुपए है।