Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर जिले में कुल 11 विधानसभा सीटें है। इनमें से एक मुंडावर विधानसभा सीट है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 214242 मतदाता हैं। इस सीट से विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंजीत चौधरी ने जीत दर्ज की थी। आइए जानते है इस सीट के इतिहास और समीकरण के बारें में…
2018 के चुनाव में बीजेपी की जीत
इस सीट से विधानसभा चुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनजीत चौधरी ने 73191 वोट प्राप्त किए। मनजीत चौधरी के प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव को 55589 वोट मिले थे वहीं लोकतांत्रिक जनता दल के प्रत्याशी भरत यादव को 21852 वोट प्राप्त हुए।
2013 चुनाव का रिजल्ट
धर्मपाल चौधरी (बीजेपी)- 81,798 (55%)
मेजर ओपी यादव (कांग्रेस)- 52,381 (35%)
2008 चुनाव का रिजल्ट
मेजर ओपी यादव (कांग्रेस)- 57,190 (46%)
धर्मपाल चौधरी (बीजेपी)- 53,964 (43%)
विधानसभा के जनसंख्या
इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 214242 मतदाता हैं, जिनमें 112219 पुरुष, 102023 महिलाएं और अन्य हैं। निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता लिंगानुपात 90.91 है।
मुंडावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के 14 दावेदार
कविता यादव, ललित यादव, अजीत यादव, बलबीर छिल्लर, रोहिताश चौधरी, पुष्पेंद्र धाबाई, अखिलेश कौशिक, जगरूप यादव, प्रो. रामानंद यादव, कालूराम प्रधान, आकाश चौधरी, बाबूलाल यादव, देशराज यादव, डॉक्टर ए यादव आदि।
बीजेपी से मजबूत दावेदार
वर्तमान विधायक मंजीत चौधरी बीजेपी से एक बार फिर से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे है। वहीं, दूसरी तरफ सुरेंद यादव भी पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके है।