Jaipur News: राजस्थान में विधानसभा की छः विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 17 RAS और 7 IPS अधिकारियों का तबादला किया है, केकड़ी एडीएम दिनेश चन्द्र धाकड़ को डूंगरपुर एडीएम की जिम्मेदारी दी गई।
वहीं, डूंगरपुर एडीएम कुलराज मीणा को राजस्व मंडल अजमेर के उप प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई, धरियावाद एसडीएम कपिल कुमार कोठारी अब सीमलवाड़ा एसडीएम के रूप में करेंगे कार्य साथ ही सीमलवाड़ा एसडीएम राकेश कुमार न्योल अब प्रतापगढ़ धरियावाद एसडीएम के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे, छोटीसादड़ी एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा को अब चिखली एसडीएम की जिम्मदारी सौंपी गई है
ओम प्रकाश-II को DIG अजमेर रेंज लगाया गया, शरद चौधरी को SP झुंझुनूं की जिम्मेदारी दी गई, अरशद अली होंगे पुलिस उपायुक्त (क्राइम), IPS अधिकारी लता मनोज कुमार को IG पुलिस अकादमी लगाया गया, राजेश कुमार यादव को SP सलूंबर लगाया गया, वहीं, प्रदीप मोहन शर्मा को DIG पाली रेंज लगाया राजर्षि राज वर्मा को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर लगाया।