दीपावली से पहले भजनलाल सरकार ने राजस्थान के कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, OPS और NPS के बीच लिया फैसला

राजस्थान की भजन लाल सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़े तोहफे दे रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी महकमें लगातार ट्रांसफर…

शपथ ग्रहण समारोह 3 | Sach Bedhadak

राजस्थान की भजन लाल सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़े तोहफे दे रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी महकमें लगातार ट्रांसफर और तबादले किए जा रहे हैं इसी क्रम में भजनलाल सरकार दिवाली से पहले राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के बीच नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर दुविधा बनी हुई है कि राजस्थान सरकार क्या फैसला लेगी. वहीं इस फैसले से के बाद यह भी कहा जा रहा है कि सरकार OPS को खत्म नहीं करेगी इसकी पूरी संभावना है.

वित्त विभाग ने चिट्ठी में क्या कहा

राजस्थान वित्त विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि जो कर्मचारी 1 जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए हैं और NPS के अंतर्गत राशि का आहरण कर लिया था. इस राशि को सेवानिवृत्ति के समय नियमानुसार गणना कर समायोजित (Adjust) किया जाएगा.सरकार के इस फैसले के बाद कहा जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने OPS लागू रहने को लेकर बड़ा संकेत दिया है. ऐसे में राज्य में OPS बहाल रह सकता है.