YouTube ने भारतीय यूजर्स के लिए एक शानदार दीवाली ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में यूजर केवल 10 रुपए देकर पूरे तीन महीने तक YouTube Premium की सर्विस का लाभ ले सकेंगे, यानि वो पूरे 3 महीने तक बिना कोई बिना एक भी एड आए यूट्यूब के वीडियो देख सकेंगे। आपको बता दें कि यह यूट्यूब प्रीमियम सर्विस लेने के लिए अभी प्रति माह 129 रुपए की सब्सक्रिप्शन फीस देनी होती है। इस तरह आप केवल 10 रुपए खर्च करके पूरे 387 रुपए (129×3= 387) का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस सुविधा से आपको क्या लाभ होंगे और आप किस तरह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
YouTube Premium में मिलते हैं ये फायदे
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर भूल कर भी न करें ये 4 गलतियां, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा
इस सर्विस के तहत यूट्यूब यूजर्स को कई एक्स्ट्रा फीचर्स का लाभ देता है, जिनका फायदा मोबाइल, लैपटॉप और पीसी सहित कहीं भी लिया जा सकता है। इस सर्विस कंपनी आपको निम्न बेनिफिट्स देगी-
इस सर्विस के तहत आप यूट्यूब पर पूरे तीन महीने तक बिल्कुल ऐड-फ्री (बिना कोई एड बीच में आए) वीडियो देख सकेंगे।
प्रीमियम सर्विस में प्रीमियम म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं और लेटेस्ट रिलीज हुए म्यूजिक को भी सुन पाएंगे और डाउनलोड कर ऑफलाइन सुन सकेंगे।
प्रीमियम यू-ट्यूब वीडियोज को भी डाउनलोड कर ऑफलाइन देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Google देगा 7000 से 25 लाख रुपए तक पाने का मौका! बस इतना सा करना होगा काम
YouTube Premium Diwali Offer के लिए कैसे करें अप्लाई
यदि आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में YouTube ओपन करें।
यहां पर टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा, जिस पर आपको टैप करना है।
यहां कई icons दिखेंगे, इनमें से आपको Get YouTube Premium ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप 10 रुपए का पेमेंट कर अगले 3 महीनों तक यूट्यूब प्रीमियम सर्विस का लुत्फ उठा सकेंगे।