भारत में इस दिन लॉन्च होगा Vivo V30, V30 Pro, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने अपनी Vivo V30 सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च की जायेगी। इस सीरीज में Vivo V30 और V30 Pro…

Vivo 30 | Sach Bedhadak

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने अपनी Vivo V30 सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च की जायेगी। इस सीरीज में Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। Vivo इन दोनों डिवाइस को इंडोनेशिया में लॉन्च कर चुकी है। इसमें 6.78 इंच एमोलेड स्क्रीन और 5000MAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से।

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

टिप्सटर मुकेश शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा है कि Vivo V30 के बेस वेरिएंट की कीमत 40000 रुपए से शुरु हो सकता है। Vivo V30 Pro की कीमत लगभग 45000 रुपए रखा जा सकता है। एक रिपोर्ट की माने तो भारत और चुनिंदा मार्केट्स में Vivo V30 Pro को Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा के साथ उतारा जा सकता है। इस सीरीज को भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। इन स्मार्टफोन्स को ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Vivo 01 18 | Sach Bedhadak

Vivo V30 और V30 Pro के स्पेसिफिकेशंस

इंडोनेशिया में पेश किए गए Vivo V30 और V30 Pro में 6.78 इंच कर्व्ड (1,260 x 2,800 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। Vivo V30 में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 और V30 Pro में MediaTek Dimensity 8200 SoC हो सकता है।

Vivo V30 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Vivo का X100s जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की X100 सीरीज में प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल हैं। इस सीरीज में X100s को शामिल किया जा सकता है। इस डिवाइस में मीडियाटेक का पावरफुल Dimenity 9300+चिपसेट दिया जा सकता है। टिप्सटर डिजिटल स्टेशन ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की गई एक पोस्ट में कहा है कि Vivo X100s में 5000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।