चाइना की चर्चित कंपनी टेक्नो ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20C को उतारा है। कंपनी ने हाल ही में मलेशिया में Tecno Spark Go 2024 लॉन्च किया था। Tecno Spark 20C एक ऑक्टा-कोर सीपीयू पर वर्क करने वाला एंट्री लेवल फोन है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। आइए जानते है कि Tecno Spark 20C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:– 100X डिजिटल जूम के साथ iQoo 12 Pro, iQoo 12 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
जानिए Tecno Spark 20C की कीमत
अगर इस स्मार्टफोन की बात की जाए तो Tecno Spark 20C की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। टेक्ना का यह स्मार्टफोन ग्रॅविटाय ब्लैक, मिस्ट्री वाइट, अल्पेन्गलो गोल्ड और मैजिक स्किन जैसे कलर ऑप्शन में है।
Tecno Spark 20C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.6 इच की एचडी+एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर वर्क करता है। टेक्नो स्पार्क 20सी में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें रियर में AI लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्प में जीपीएस, वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम और ओटीजी शामिल हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सिक्योर अनलॉकिंग के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।