चाइनीज कंपनी टेक्नो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Tecno Spark 20 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दिसंबर महीने की शुरुआत में सबसे पहले उतारा गया था। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 8GB रैम मिलती है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है और ब्रैक व फ्रंट दोनों में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन को आईपी53 रेटिंग मिली है। यह खरीददारी के लिए जल्दी ही बाजार में उपलब्ध होगा।
यह खबर भी पढ़ें:– 3x ऑप्टिकल जूम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 20 की कीमत
Tecno Spark 20 को Cyber White, Gravity Black, Magic Skin 2.0 (Blue) और Neon Gold कलर्स में उतारा गया है। Tecno Spark 20 की भारतीय बाजार में कीमत 10,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन को 2 फरवरी दोपहर 12 बजे से Amazon से खरीदा जा सकता है।
टेक्नो ने यह भी घोषणा की है Tecno Spark 20 की खरीद पर OTT Play का फ्री एनुअल सब्सक्रिप्शन दिया जायेगा। जिसकी कीमत 4897 रुपए है। इसमें SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play और फैनकोड जैसे 19 ओटीटी प्लेटफॉर्मों को एक्सेस किया जा सकता है।
Tecno Spark 20 का स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 20 में 6.6 इंच एचडी+1612 Pixels) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें मीडियाटेक का Helio G85 Processor दिया गया है। 8GB रैम है और ऑनबोर्ड स्टोरेज 256GB है। रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 13 OS पर चलता है। जिसपर HiOS 13 की लेयर है।
Tecno Spark 20 में 50 MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। वहीं एक और सेकंडरी सेंसर और एलईडी फ्लैश दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। इसमें 5000mAh की बैटरी है। यह 18W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए कनेक्ट हो जाती है। बता दें कि यह स्मार्टफोन 4G,Wi-Fi, GNSS और Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटीज के साथ आता है।