हैक हुई सरकारी वेबसाइट, 1.6 करोड़ लोगों के नाम और पासवर्ड हो गए लीक, हो सकता है बड़ा खतरा

रिपोर्ट्स के अनुसार वेबसाइट से लगभग 1.25 GB की डेटा लीक हुआ है और इस डेटा में शामिल लोगों के नाम, उनके फोन नंबर तथा ई-मेल एड्रेस को डार्क वेब पर बेचने के लिए रखा गया है।

leakbase, dark web, cyber attack, cloudsek,

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि भारत सरकार की एक आधिकारिक वेबसाइट को हैकर्स ने हैक कर लिया है और इस वेबसाइट से जुड़ा पूरा डेटा गलत लोगों के हाथ पड़ गया है। एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म को हैक कर उसके लगभग 1.25GB डेटा को चुरा लिया है।

भारतीय यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स हुई लीक

बताया जा रहा है कि Dark Web पर मिले कुछ सैंपल्स से यह खुलासा हुआ है। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर लोगों के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी, निवास स्थान का पता और उनका पासवर्ड की डिटेल्स के साथ-साथ उनके मोबाइल नंबर, ट्रांसमिटेड OTP इन्फॉर्मेशन, लॉगिन आईपी, ब्राउजर फिंगरप्रिंट जैसी पर्सनल डिटेल्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अपने स्मार्टफोन से आज ही डिलीट कर दें यह Apps, नहीं तो बैंक हो जाएगा खाली

साइबर सिक्योरिटी फर्म इंटेलिजेंस फर्म CloudSEK द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार LeakBase ने सबसे पहले वेबसाइट के हैक होने तथा इसके डेटा के लीक होने का पता लगाकर इसकी जानकारी दी थी। इस लीक को C3 रेटिंग भी दी गई है जो लीक होने की खबर की पुष्टि करता है।

यह भी पढ़ें: Mileage Tips इन 4 टिप्स से मिलेगी धुंधाधार माइलेज, एक रुपया भी खर्च नहीं होगा

लाखों लोगों का डेटा हुआ चोरी

रिपोर्ट्स के अनुसार वेबसाइट से लगभग 1.25 GB की डेटा लीक हुआ है और इस डेटा में शामिल लोगों के नाम, उनके फोन नंबर तथा ई-मेल एड्रेस को डार्क वेब पर बेचने के लिए रखा गया है। माना जा रहा है कि यदि यूजर्स की निजी जानकारी गलत हाथों में चली जाए तो यह उनके लिए बड़ी चुनौती सिद्ध हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *