स्मार्ट वॉच तो आप पहनते ही होगें, लेकिन क्या आपको पता है कि जल्द मार्केट से इसकी छूट्टी हो सकती है, क्योंकि जल्द ही मार्केट में इसको टक्कर देने के लिए एक “स्मार्ट रिंग” आ रही है। वैसे, क्या आप जानते हैं कि स्मार्ट रिंग क्या होती है? इसकी कीमत कितनी है, इसमें क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं? तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-लॉन्चिंग से पहले Oppo A78 4G की डिटेल्स हुई लीक, फार्स्ट चाजिंग बैटरी,धांसू कैमरा और भी बहुत
स्मार्ट रिंग में क्या है?
स्मार्ट रिंग में एनएफसी सेंसर और चिप्स होती हैं। जैसे स्मार्टवॉच आपकी हैल्थ पर नज़र रखती है, वैसे ही स्मार्ट रिंग भी पूरी तरह से वैसे ही काम करेंगी। अंतर यह है कि स्मार्ट रिंग का आकार स्मार्ट वॉच से काफी छोटा होता है।
बाजार में स्मार्ट रिंग क्या है?
अगर हम कुछ अच्छी स्मार्ट रिंगों की बात करें तो इसमें ओरा स्मार्ट रिंग, मोटिव स्मार्ट रिंग और मैकलियर रिंग आदि शामिल हैं। आप अपनी उंगली के हिसाब से स्मार्ट रिंग खरीद सकते हैं। यानी जैसे आप बाजार में सामान्य रिंग चुनते हैं, ठीक वैसा ही स्मार्ट रिंग भी आप खरीद सकते है।
स्मार्ट रिंग की कीमत
कीमत की बात करें तो स्मार्ट रिंग की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन अच्छी कंपनी की स्मार्ट रिंग, जो बेहतर बैटरी सपोर्ट और फीचर्स के साथ आती है, आपको 3-5 लाख के बीच मिल जाएगी। वैसे तो बाजार में 10 से 20 हजार तक की स्मार्ट रिंग उपलब्ध हैं। बस इतना समझें कि फीचर्स, लुक और कैरियर के आधार पर हर डिवाइस की कीमत अलग-अलग होती है।
स्मार्ट डोरबेल सुविधाएँ
अब आपको स्मार्ट रिंग में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट आदि कई फीचर्स मिलते हैं। आपकी स्मार्ट रिंग जितनी महंगी और प्रीमियम होगी, उसमें उतने ही ज्यादा फीचर्स होंगे। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के कारण, आप अपनी सभी ट्रैकिंग को स्मार्टवॉच जैसे ऐप के माध्यम से भी देख सकते हैं।