Samsung स्मार्टफोन यूज करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के लिए Maintenance Mode फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर सबसे ज्यादा उन लोगों के काम आएगा जिन्हें किसी कारणवश अपने फोन को किसी अन्य व्यक्ति को देना पड़ता है। जानिए क्या है यह फीचर और कैसे काम करेगा?
क्या है Maintenance Mode फीचर
वास्तव में देखा जाए तो हमारा स्मार्टफोन हमारी लाइफ बन चुका है। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने स्मार्टफोन को किसी दूसरे के साथ शेयर करना चाहें। फिर भी कई बार आपका फोन किसी वजह से खराब हो जाता है और आपको इसे रिपेयर करवाने के लिए मैकेनिक को देना होता है या सर्विस सेंटर ले जाना होता है या फिर आपके सहकर्मी या परिजन आपका फोन लेना चाहते हैं। उस वक्त आप नहीं चाहते कि आपके फोन में मौजूद फोटोज, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स, चैट मैसेजेज यहां तक आपने कौनसे ऐप इंस्टॉल किए हैं, वो भी किसी के हाथ नहीं लगे।
यह भी पढ़ें: Oppo का नया 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, इसके लुक, फीचर्स और कीमत देख आप भी लेना चाहेंगे
Samsung का Maintenance Mode फीचर यही काम करता है। जब आप इस फीचर को ऑन कर देते हैं तो आपका स्मार्टफोन सामान्य काम करता रहता है लेकिन उसमें मौजूद सभी फाइल्स (जिनमें फोटो, वीडियो, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं) लॉक हो जाती हैं, यदि आप किसी ऐप को भी छिपाना चाहते हैं तो वह भी लॉक हो जाता है। इस तरह अन्य लोग आपके फोन की किसी भी फाइल को नहीं देख पाते हैं।
कैसे एक्टिव कर सकते हैं Maintenance Mode फीचर
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। केवल अपने फोन की Settings में जाकर Battery and device care ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां जब आप स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएंगे तो आपको वहां पर Maintenance Mode दिखाई देगा। इसे ऑन करते ही आपको फाइल्स और ऐप्स बिल्कुल सुरक्षित हो जाएंगे और आपका फोन रिपेयर करने वाला मैकेनिक या कोई दूसरा व्यक्ति जिसने आपका फोन लिया है, आपके फोन में मौजूद फाइल्स नहीं देख पाएंगे। इसी तरह जब आपको वापिस फाइल्स काम में लेनी हो तो इस फीचर को डिसेएबल करना होगा।
यह भी पढ़ें: अपने स्मार्टफोन से आज ही डिलीट कर दें यह Apps, नहीं तो बैंक हो जाएगा खाली
किन स्मार्टफोन्स में मिलेगा यह फीचर
वर्तमान में कंपनी ने अपना यह जबरदस्त फीचर केवल Galaxy S21 और Galaxy S22 series वाले स्मार्टफोन्स के लिए ही रिलीज किया है। धीरे-धीरे इसे सभी स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर दिया जाएगा, हालांकि इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है।