Samsung Galaxy A05s Lanch : सैमसंग ने अपनी ए सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कम बजट का फोन है, जिसमें आपको दमदार प्रोसेसर, कैमरा और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में कंपनी ने 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी है। डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी बैकअप के साथ और दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि यह डिवाइस 4G सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि सैमसंग गैलैक्सी ए05एस की कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स।
यह खबर भी पढ़ें:-फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका! 28KM का माइलेज देने वाली 6.43 लाख की इस कार पर मिल रही है तगड़ी छूट,
जानिए सैमसंग गैलेक्सी A05s की कीमत
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने केवल एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। डिवाइस के 6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14999 रुपए है। इसे आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी सैमसंग गैलैक्सी A05S पर 1000 रुपए की दूट एसबीआई क्रेडिट कार्ड और इ्रएमआई ट्रोंजेक्शन पर दे रही है।
Samsung Galaxy A05s फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी A05s में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है। यह स्मार्टफोन 6nm प्रौद्योगिकी-निर्मित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ 6GB रैम या 12GB रैम तक रैम प्लस के साथ आता है। पावरहाउस 25W सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
अगर इस फोन की कैमरे की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी A05s में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 2MP डेप्थ लेंस और 2MP मैक्रो लेंस होता है। सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, फोन निर्माता सैमसंग गैलेक्सी A05s के साथ 4 साल की सुरक्षा और 2 OS अपडेट का वादा करता है।