Realme के ये धांसू तीन फोन हुए सस्ते, कीमत 10,499 रुपए से शुरू

Realme ने 20 जुलाई से 12:00 बजे रात तक Amazon.in और Realme.com पर रीयलमी नार्जो N55, रीयलमी नार्जो 60 और रीयलमी नार्जो 60 प्रो पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है।

Realme Narzo 60 Pro Narzo 60 Narzo N55 | Sach Bedhadak

Realme ने 20 जुलाई से 12:00 बजे रात तक Amazon.in और Realme.com पर रीयलमी नार्जो N55, रीयलमी नार्जो 60 और रीयलमी नार्जो 60 प्रो पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। रीयलमी नार्जो 60 प्रो (सभी वैरिएंट्स) के लिए खरीददार Amazon.in और Realme.com पर एक बैंक छूट और नो-कॉस्ट ईएमआई के लिए 1000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। Amazon.in और Realme.com पर रीयलमी नार्जो 60 के लिए 1000 रुपये का कूपन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Amazon.in और Realme.com से खरीददारों को रीयलमी नार्जो N55 के 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट पर 1000 रुपये और 4GB+64GB विकल्प पर 500 रुपये की छूट मिल रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-रियलमी सी53 स्मार्टफोन की कीमत लीक, 108MP कैमरा और 5000 mAh की बैटरी

कीमत और छूट

Realme Narzo N55

Realme का यह बजट फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 64MP कैमरे जैसे धांसू फीचर्स से लैस है और दो कलर ऑप्शन प्राइम ब्लू, प्राइम ब्लैक में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जो 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 12,999 रुपये MRP के बजाय 1000 रुपये की छूट के चलते 11,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Realme Narzo 60 5G

वीगन लेदर डिजाइन और 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 64MP AI कैमरा दिया गया है। डायनमिक रैम फीचर के साथ इसकी रैम 16GB तक बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है। Narzo 60 5G के 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरियंट्स दोनों पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के चलते दोनों को 17,999 रुपये और 19,999 रुपये के बजाय क्रम से 16,999 रुपये और 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-30,000 के बजट में कैमरा और गेमिंग के लिए सबसे बेहतरीन हैं ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Realme Narzo 60 Pro

कंपनी के प्रो मॉडल के तीनों वेरियंट्स पर 1000 रुपये के बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है। यह फोन 100MP OIS कैमरा के साथ आता है और इसमें 120Hz Super AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। 8GB+128GB मॉडल 23,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरा 12GB+256GB वेरियंट 26,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये, वहीं तीसरा 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरियंट 29,999 रुपये के बजाय 28,999 रुपये में मिल रहा है। आप इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *