Oppo का नया 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, इसके लुक, फीचर्स और कीमत देख आप भी लेना चाहेंगे

ओप्पो आज भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo F21s Pro लॉन्च करने वाला है।

Oppo F21s Pro 5G, Oppo F21s Pro 5G specifications, Oppo F21s Pro 5G features, Oppo F21s Pro 5G launch,

ओप्पो आज भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo F21s Pro लॉन्च करने वाला है। इस सीरिज के तहत दो नए स्मार्टफोन Oppo F21s Pro 5G और F21s Pro 4G लॉन्च किए जाएंगे। दोनों ही स्मार्टफोन्स में शानदार फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी मिलेगी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी हर जरूरी डिटेल

Oppo F21s Pro 5G में होंगे ये स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में ऑक्टा-कोर 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 965 5G चिपसेट दिया गया है जो मोबाइल को जबरदस्त स्पीड देता है। ये दोनों ही फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 12.1 से ऑपरेट होंगे।

यह भी पढ़ें: BSNL ने दी Jio, Airtel को पटखनी, सिर्फ 21 रुपए में पूरे महीने पाए इतने बेनिफिट्स

Oppo F21s Pro 5G फोन 5जी सर्विस को सपोर्ट करेगा जबकि Oppo F21s Pro 4G वर्तमान में चल रही 4जी सर्विस को सपोर्ट करेगा। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Oppo F21s Pro 5G में 6.4 इंच की FHD+ Amoled डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यदि कैमरा सेटअप देखें तो f/1.7 अपर्चर के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ होगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

कंपनी की इस सीरिज में 30x मैग्निफिकेशन भी दिया गया है जिसकी सहायता से यूजर्स माइक्रो फोटोग्राफी भी कर सकेंगे। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: 6GB रैम, 128GB स्टोरेज वाले धांसू Redmi 9 Activ स्मार्टफोन को खरीदें सिर्फ 9000 रु. में

क्या होगी Oppo F21s Pro 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन को मार्केट में दो कलर ऑप्शन्स स्टारलाइट ब्लैक और डॉनलाइट गोल्ड में उतारा जाएगा। अभी फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है परन्तु माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 23,000 रुपए से 24,000 रुपए के बीच रखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *