चाइना की जानी-मानी कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में OnePlus 12 को लॉन्च किया है। यह Qualcomm के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 वाला कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-808 सेंसर के साथ दिया गया है। इसके अतिरिक्त 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ है। वहीं कंपनी ने OnePlus 12R को भी लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 रिब्रांडेड वर्जन है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 है।
यह खबर भी पढ़ें:- 100x जूम कैप्चर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo X100 Series, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 12 के 12जीबी के रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64999 रुपए और 16 जीबी +512 जीबी वेरिएंट का 69999 रुपए है। यह स्मार्टफोन फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। OnePlus 12R के 8 GB+128 GB वेरिएंट की कीमत 39999 रुपए और 16 जीबी+256 जीबी वेरिएंट का 45999 रुपए का है। इसे कूल ब्लू आयरन और ग्रे कलर्स में खरीदा जा सकता है।
Oneplus 12 के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस 12 में डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर चलता है। इसमें 6.82 इंच क्वाड एचडी+(1440×3168) की एलटीपीओ 4.0 Amoled स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन के साथ है। इसकी
ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट Hasselblad की तरफ से ट्यून्ड है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-808 सेंसर और f/1.6 अपार्चर के साथ है। इसके अतिरिक्त 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5400 mAh की पावरफुल बैटरी 100 W Super Vooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oneplus 12R के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.78 इंच 1.5 K (1264x2780Pixel) एलटीपीओ 4.0 Amoled स्क्रीन है। इसमें प्रोसेसर के रूप में Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 16 जीबी का LPDDR5xRAM है। OnePlus 12 R में 50 मेगापिक्सल का कैमरा Sony IMX890 सेंसर और f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसमें 5000mAh की बैटरी 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 163.3×75.3×8.8mm और भार लगभग 207 ग्राम का है।