आज शाम Microsoft के बहुप्रतीक्षित इवेंट ‘Surface’ का आयोजन किया गया। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पूरे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। Apple और Google के बाद माइक्रोसॉफ्ट तीसरी कंपनी है जिसने इस वर्ष वर्ल्ड लेवल पर अपना इवेंट स्ट्रीम किया। अपने इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए Surface Laptop 5 को लॉन्च किया। इसके लिए बाकायदा कंपनी ने ट्वीट भी कर पूरी जानकारी दी थी।
दो वेरिएंट्स में आएगा Surface Laptop 5
नया मॉडल दो वेरिएंट्स में उतारा गया है, दोनों म़ॉडल्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स बिल्कुल सेम हैं परन्तु उनमें प्रोसेसर और स्क्रीन का अंतर है, एक में Core i5-1245U और दूसरे में Core i7-1265U प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही प्रोसेसर 12th जनरेशन आधारित है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 7000 रुपए में खरीदें नया Realme Narzo 50i Prime, 4GB RAM+64GB स्टोरेज के साथ पाएं दमदार फीचर्स भी
नए Surface Laptop 5 में स्क्रीन साइज भी दो दी गई हैं, 13 इंच तथा 15 इंच। नए लैपटॉप में i7 प्रोसेसर के साथ दोनों साइज की स्क्रीन ली जा सकती है जबकि i5 प्रोसेसर के साथ केवल 13 इंच की स्क्रीन ही मिलेगी।
मिलेगी 32GB रैम और 1TB स्टोरेज, 18 घंटे चलेगी बैटरी
लैपटॉप में 32GB रैम और 1TB की रिमूवेबल स्टोरेज दी गई है। इनके अलावा Surface Laptop 5 में कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C, USB Type-A और 3.5 mm हैडफोन जैक भी दिए गए हैं। नए Surface Laptop 5 में बैटरी भी पहले से ज्यादा दमदार मिलेगी। कंपनी का दावा है कि 13 इंच स्क्रीन वेरिएंट में बैटरी लगभग 18 घंटे चलेगी जबकि 15 इंच स्क्रीन साइज वाला वेरिएंट लगभग 17 घंटे काम कर सकेगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Payments: अब वॉट्सऐप से भी भेज सकेंगे पैसे, ये है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
नए Surface Laptop 5 की होगी इतनी प्राइस
13.5 इंच वेरिएंट वाले i5 लैपटॉप की कीमत 999 अमरीकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 82,280 रुपए) होगी जबकि 13 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल 1,299 अमरीकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 1,06,900 रुपए) में खरीदा जा सकेगा। प्रोफेशनल पर्पज वाले लैपटॉप के लिए आपको 100 डॉलर एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। इस लैपटॉप के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। इसे मार्केट में 25 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से उतारा जाएगा।