मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है और मारुति सुजुकी ने अपनी 7 गाड़ियों पर आकर्षक ऑफर पेश किया है। अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने के मूड में है तो मारुति अपनी 7 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों पर भारी छूट दे रही है। मारुति सुजुकी वैगनआर भारतीय बाजार में धड़ल्ले से बिकती हैं।\
कंपनी मार्च में इस गाडृी पर 64,000 रुपए का भारी डिस्काउंट दे रही है। 1 लीटर LXI और VXI पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। 7 साल या उससे कम पुराने वाहन पर 15,0000 से 20,000 तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही कस्टमर्स 4,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डील भी ले सकते हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
स्विफ्ट मारुति सुजुकी की एक लोकप्रिय स्पोर्टी हैचबैक है। कंपनी इस गाड़ी पर भी शानदार डील्स दे रही है। VXI,Z, Z+ जैसे टॉप-लेवल के वेरिएंट पर 54,000 रुपए की छूट मिल रही हे। कैश में गाड़ी लेने पर 30,000 प्लस और 20,0000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी की स्विफ्ट VXI, Z और Z+ खरीदने वालों ाके 34,000 रुपए की छूट मिलेगी। गाड़ी कैश में खरीदने पर 10,000 रुपए और 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपए तक कॉर्पोरेट छूट मिलेगी।
वहीं स्विफ्ट का एंट्री लेवल LXI खरीदने पर कुल 29,000 रुपए की छूट मिल रही है, जिसमें 15,000 रुपए एक्सचेंज पॉलिसी और 10,000 रुपए तक कैश ऑफर मिलेगा। इसके अलावा 4,000 रुपए की कॉर्पोरेट ऑफर के तहत छूट मिल सकती है।
ऑल्टो K10 और S-Presso
मारुति सुजुकी ने पिछले साल अगस्त में ऑल्टो K10 को लॉन्च किया था। अब तक इसकी 20,000 हजार से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं। फिलहाल LXI, VXI और VXI+ जैसे वेरिएंट पर 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपए एक्सचेंज और 4,000 रुपए कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है। सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रुपए एक्सचेंज और 15,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑल्टो K10 की तरह S-Presso पर भी 49,000 रुपए तक भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर कंपनी भारी छूट दे रही है, जो 44,000 रुपए तक है। इस हैचबैक पर 25,0000 रुपए तक डिस्काउंट और 15,000 रुपए तक एक्सचेंज ऑफर और 4,000 तक कॉर्पोरेट ऑफर दे रही है। सीएनजी वर्जन पर 25,000 रुपए का तक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके तहत 10,000 रुपए का कैश और 15,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सबसे किफायती गाड़ी है। कंपनी मार्च में इस गाड़ी पर 38,000 रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। जिसके तहत 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और इसके अलावा 3,000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है।
मारुति सुजुकी डिजाइर
मारुति सुजुकी डिजाइर फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की टॉप 5 में शामिल है। कंपनी अब मार्च में इस गाड़ी पर 10,000 रुपए तक का ऑफर दे रही है। इस सेडान पर फ्लैट डिस्काउंट और कॉर्पोरेट ऑफर नहीं मिल रहा है।