चीन की चर्चित कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया सस्ता स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2024 पेश हो गया है। कंपनी का यह लो-बजट फोन 7 हजार रुपए से भी कम की शुरुआती कीमत पर आया है। इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच की 90hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। यहां हम आपको Tecno Spark Go 2024 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:– OnePlus 12 : 5 दिसंबर को लॉन्च होगा वनप्लस का ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark Go 2024 की कीमत और उपलब्धता
इस फोन की कीमत की बात की जाए तो Tecno Spark Go 2024 के 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6699 रुपए है। इसके अलावा यह फोन 8GB+64GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध है, लेकिन कीमत की जानकारी फिल्हाल नहीं है। उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 7 दिसंबर से शुरु होगी।
Tecno Spark Go 2024 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो स्पार्क गो 2024 में 6.65 इंच की डॉट-इन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90एचजेड है। Tecno Spark Go 2024 में DTS डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर T606 प्रोसेसर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ड HiOS 13.0 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि USB TYPE-C चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें 8जीबी तक रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है।